उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के दुग्ध उत्पादकों ने बिहार के केशावे दुग्ध समिति का किया भ्रमण।

Views बिहार प्रांत के बेगूसराय जिले के बरौनी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ,आजमगढ़ ,गाजीपुर जिलों से दुग्ध उत्पादक सदस्यों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण हेतु सुधा डेयरी बिहार में लाया गया जहां समिति भ्रमण के कार्यक्रम में बेगूसराय जिले के केशावे दुग्ध उत्पादक सहकारी सहयोग समिति लिमिटेड में भ्रमण के लिए यूपी के दुग्ध उत्पादकों ने आकर दुग्ध समिति के क्रियाकलापों ,समिति प्रबंधन दूध उत्पादकों से चर्चा वहां के दुग्ध कलेक्शन सिस्टम ,समिति से उत्पादकों के मिलने वाली सुविधाएं समिति की प्रगति पर विस्तृत जानकारी ली समिति के बढ़ते कदम की सराहना की गयी । समिति के अध्यक्ष गोपाल कुमार ने  बताया कि समिति चलाने में सभी दुग्ध उत्पादकों का सहयोग जरूरी है उनकी समस्याओं को ध्यान में रखना पड़ता है ज़रूरत पड़ने पर समय से पहले भुगतान कराना पड़ता है सदस्यों के हित के लिये शासन व सरकार की चलने वाली योजनाओं को उत्पादकों तक पहुंचाने का काम किया जाता है सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा हम और हमारी समिति सभी सदस्यों का आभार प्रकट करती है हम बहुत ही सौभाग्यशाली हैं जो उत्तर प्रदेश के फतेहपुर, आजमगढ़ ,गाजीपुर जिलों के दुग्ध उत्पादकों ने हमारे समिति में जाकर विजिट किया हमारे समिति के सिस्टम को देखा मैं यही चाहता हूं कि हमारे यहां के सिस्टम को देखा जिससे कृषि के साथ-साथ दुग्ध व्यवसाय से आर्थिक स्थिति का सुथार हो सके दुग्ध व्यवसाय बहुत ही अच्छा व्यवसाय है हमारे यहां दुग्ध उत्पादकों को समिति से ही सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जाती हैं उनको पशुओं को खिलाने के लिए पशु आहार ,दवाएं  आदि दी जाती हैं व समय-समय पर सदस्यों को बोनस भी दिया जाता है मौके पर रहे अवतार कुमार सचिव, विकास कुमार,भ्रमण इंचार्ज, दयाराम, यशवंत कुमार, रंजीत कुमार, रंजन कुमार,महेश झा पवन द्विवेदी आदि

0/Post a Comment/Comments