छात्रों ने सफलता का लहराया परचम, विद्यालय का बढा मान

Views
उज्जवल भविष्य की कामना कर  अध्यापकों नें मिष्ठान खिला दी शुभकामनाएं  अभिभावकों को सराहा

चौडगरा फतेहपुर जनपद के मलवां विकास खण्ड के भूमानंद स्मारक इंटर कालेज भाऊपुर के छात्र छात्राओं नें हाइस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम आकर विद्यालय का नाम जनपद में किया रौशन, मंगलवार को विद्यालय प्रबंधनतंत्र की ओर से सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को मुंह मीठा करा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए। मेहनत लगन कू साथ नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया। हाइस्कूल में सर्वोच्च अंक  लाकर विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम रोशन किया
आयशा देवी =91 %शिवप्रकाश=88 % लक्ष्मी=83 % ललित कुमार=80 % अरुण=77 % राजकुमार=77 %खुशी=76 % वहीं इंटरमीडिएट में
 आनंद कुमार  92 %
विनय कुमार 87.2 % 
 शिवम          83 % 
यश विश्वकर्मा 82 %  अर्जुन दिक्षित 81% अंक प्राप्त कर सफलता का परचम क्षेत्र में लहराया।
विद्यालय आए अभिभावकों में बच्चों की सफलता का श्रेय उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने वाले विद्यालय के अध्यापकों को दी।
विद्यालय प्रबंधक सत्येन्द्र सिंह नें बताया कि अच्छे अंक लाने से छात्रों नें विद्यालय का  गौरव जनपद में बढ़ाया है। जहां अभिभावकों में भी शिक्षकों के साथ देते अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दिया जिससे छात्रों में सफलता प्राप्त की।

0/Post a Comment/Comments