यशस्वी कवि सरवन कुमार पांडे की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न

Views
फतेहपुर आचार्य कुलम द्वारा सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु समाज की वर्तमान परिस्थितियों पर चिंतन करते हुए समाज को धर्म से जोड़ने ब जन कल्याण की भावना जागृत करने हेतु जनपद के गणमान्य नागरियों का आवाहन किया गया  जनपद के यशस्वी कवि सरवन कुमार पांडे की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई संचालन समाजसेवी विद्या भूषण तिवारी ने किया
समाज कि वर्तमान परिस्थितियों पर चिंतन करते हुए एक 25 सदस्य टीम का गठन किया गया जो की आगे होने वाले कार्यक्रमों की व्यवस्था तय करेगी आचार्य विनोद शुक्ला ने कहा 10 मई को अक्षय तृतीया पर घोषित उपनयन संस्कार की तिथि गुरु और शुक्रास्त के क।रण परिवर्तन की जाती है  उपनयन  संस्कार 8 जुलाई सोमवार को श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर से होंगे ।आगामी नव संवत्सर सेआचार्य कुलम संस्थान द्वारा वार्षिक कैलेंडर प्रकाशन हेतु एक समिति गठित की  तिथि पर्व आदि निर्णय समिति द्वारा लिए जायेंगे जिसमे  आचार्य विमला कांत जुगुल किशोर मिश्र श्रीकांत त्रिपाठी प्रदीप तिवारी आदि आचार्य मिलकर संपादित करेंगेजिलाध्यक्ष आचार्य प्रदीप तिवारी ने सभी उपस्थित बंधुओं का आभार व्यक्त किया। बैठक में प्रमुख रूप से आचार्य रामानंद द्विवेदी आचार्य विमल कांत त्रिपाठी आचार्य गया प्रसाद मिश्रा रमेश मोहन शुक्ला जागृति तिवारी आचार्य राजेंद्र तिवारी आचार्य चंद्रिका प्रसाद शुक्ला आचार्य पंकज आचार्य देवी प्रसादअमर तिवारी

0/Post a Comment/Comments