स्वच्छता के जनक महामानव संत गाडगे का 148 वा जन्मदिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

Views फतेहपुर शहर के पक्का तालाब स्थित निबहरा मैं स्थित संत गाडगे सामुदायिक मिलन केंद्र में आज स्वच्छता के जनक महामानव संत गाडगे का 148 वा जन्मदिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस जन्म दिवस समारोह में संत गाडगे के जीवन एवं उनके कृतित्व पर तमाम लोगों ने प्रकाश डाला संत गाडगे जीवन भर समाज को जगाने का कार्य किया अनपढ़ होते हुए भी शिक्षा के महत्व को जानते थे वह कहते थे कि कम कीमत के कपड़े पहनो खाने के बर्तन ना हो तो हाथ में रोटी रखकर खा लो पत्नी के लिए आभूषण ना खरीदो लेकिन बच्चों को शिक्षा के बिना मत रखो ऐसे महान समाज सुधारक के संत गाडगे इनका जन्म 23 फरवरी 1876 महाराष्ट्र के अकोला जिले के गांव में धोबी समाज में हुआ था इन्होंने समाज सुधार के अनेकों कार्य किया कार्यक्रम में मुख्य  अतिथी प्यारेलाल प्रधानाचार्य एवं अध्यक्ष संयुक्त रूप से महामानव के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम में दीप प्रजलान श्रीमती कामिनी एवं श्रीमती आरती दिवाकर ने किया बुद्ध वंदना राम सोहावन द्वारा कराई गई कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में नाथ जी रामचंद्र कल बाबू प्रमोद कुमार राम सुहावन श्रीमती कामिनी शत्रुघ्न विमलेश रमेश श्रीपाल मनोज राजेंद्र प्यारेलाल आदि लोगों ने शिरकत किया कार्यक्रम का संचालन ब्रजकिशोर ने किया

0/Post a Comment/Comments