शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को देकर जान माल की रक्षा की लगाई गुहार

Views फतेहपुर खखरेरू थाना के ग्राम बरेचा निवासी सूर्य सती पत्नी स्वर्गीय नका रविदास ने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को देते हुए बताया कि पति की मृत्यु हो जाने के बाद से ही अपने गांव के प्रधान के घर में चारा पानी का काम करती है और उन्हीं के सहयोग से अपने बच्चों का परम पोषण करती है गांव के ही जागेश्वर पुत्र राम भजन व रोहित पुत्र रमेश कुमार और सती से रंजिश रखते हैं और मुझको कई बार प्रधान के घर से काम छोड़कर अपने घर में काम करने के लिए कह चुके हैं दिनांक 29 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे जब प्राथमिक प्रधान के जानवरों के लिए चारा काटने उन्हीं के खेतों में गई थी तो उपरोक्त दोनों लोग प्राथमिक के पास खेतों में ही आकर गंदी-गंदी गालियां देने लगे और कहा कि साली चमारिन तेरा दिमाग खराब हो गया है प्रधान का काम नहीं छोड़ रही है हम लोग तुझे जान से मार देंगे या हाथ पैर तोड़ देंगे तू पड़े पड़े सब जावेगी यह कहकर प्राथमिक को करने लगे तब प्रथनी किसी प्रकार से भाग कर गांव की तरफ आ गई तब अपनी जान बचा सकी पुलिस अधीक्षक से मांग है कि जागेश पुत्र राम भजन व रोहित पुत्र रमेश कुमार निवासी ग्राम बरेचा थाना के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई कराई जाए

0/Post a Comment/Comments