मण्डल रेल प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज,द्वारा सी एम आई रेलवे स्टेशन फतेहपुर में लोडिंग अनलोडिंग हेतु पुनः पार्सल चालू कराने की मांग की गयी

Views उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश, कार्यालय,नीलकंठ पैलेस पटेलनगर फतेहपुर, दिनांक 2 अक्टूबर023,           सेवा में,श्रीमान,मण्डल रेल प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज,द्वारा सी एम आई रेलवे स्टेशन फतेहपुर,        फतेहपुर रेलवे स्टेशन में लोडिंग अनलोडिंग हेतु पुनः पार्सल चालू कराने के सम्बन्ध में,                             महोदय,निवेदन है कि हम सभी व्यापारियों की तरफ से अनुरोध करना चाहते है कि फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के पूर्व ज्यादातर रेलगाड़ियों के माध्यम से लोडिंग एवं अनलोडिंग का कार्य सुचारू रूप से चल रहा था, तथा कोरोना काल के बाद से सभी रेलगाड़ियों का स्टापेज 5 मिनट से कम होने के कारण पार्सल का कार्य प्रभावित हो गया था, इससे लोडिंग अनलोडिंग का कार्य सी पी एस फतेहपुर के कहने पर मण्डल कार्यालय के निर्देशानुसार नियमित नही हो सका,महोदय आपको अवगत कराना है कि हम सभी व्यापारियों द्वारा पूर्व में निवेदित किया गया था, रेलवे प्रशासन द्वारा पत्रांक संख्या 2003/commi/m&r /130/14 नवम्बर022 के आदेशानुसार फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर पार्सल लोडिंग अनलोडिंग हेतु 3 माह के लिये पुनः चालू कर दिया था, अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है जो समय दिया गया था बहुत कम था जिससे ट्राफिक के लिए सभी बड़े छोटे व्यापारियों से समन्वय करके पार्सल ट्रैफिक को फतेहपुर स्टेशन में बढ़ाने हेतु पूर्ण सहभागिता हेतु सहमत कर लिया गया था अतः महोदय जी से विनम्र निवेदन है पार्सल से जुड़े व्यापारियों के जीवन यापन सहित व्यापारियों की सुविधा सरलता हेतु पार्सल सुविधा को पुनः जारी करते यथावत करने की कृपा करें ताकि रेल के कम भाड़े में व्यापारियों के पार्सल दूसरे राज्यो जनपदों में पहुच सके व रेल के राजस्व में वृद्धि हो सके उद्योग व्यापार मण्डल व्यापारी हित मे पूर्ण विश्वास करता है कि आपके द्वारा पुनः पार्सल को जारी करते नियमित कर दिया जाएगा उपरोक्त कार्य हेतु जनपद फतेहपुर का व्यापारी सदैव आपका आभार व्यक्त करता रहेगा धन्यवाद किशन मेहरोत्रा संस्थापक अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल अनिल वर्मा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गुप्ता जिलामहासचिव पवन अम्बानी सँयुक्त महासचिव लाल जी गुप्ता एवम समस्त व्यापारीगण

0/Post a Comment/Comments