कूड़ा निस्तारण केंद्र का साध्वी ने किया उद्घाटन, लोगों की सुनी समस्याएं

Views
फतेहपुर। जनपद के ग्राम पंचायत हाजीपुर गंग में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने फीता काटकर उद्घाटन किया इस दौरान गांव के लोगों को गीला व सूखा कचरा अपशिष्ट करने के फायदे बताए साथ ही सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में बताया। वहीं अधिक से अधिक लोग आयुष्मान कार्ड बनवाकर लाभ लेने को कहा। ग्राम प्रधान सोना देवी के माध्यम से लोगों ने शिकायती पत्र देकर समस्याएं गिनाई। अधिकतर लोग सूपा पुल से झलहा, सेमरहटा का पुरवा, घनश्यामपुर, डोलेपुर को जाने वाली सड़क (रामगंगा नहर पटरी) को पक्की सड़क बनवाने की बात कही लोगों ने कहा यह सड़क मुख्य मार्ग है जो पांच से छः गांवों को जोड़ती है। साथ ही ग्राम सभा के अंदर जाने वाली सड़कें तथा बारात शाला, पंचायत घर जैसी मूल भूत सुविधाओं को लेकर कई शिकायती पत्र लोगों ने दिया वहीं केंद्र की मंत्री ने गंभीरता से सुनकर लोगों को आश्वासन दिया की जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजू शाहू, प्रधान पति शिवकुमार, पप्पू दीक्षित  रामबक्स अनिल कुमार, रामशंकर आदि गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments