हरदासपुर गेरिया:- में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं सादगी के प्रतीक लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती केक काट कर मनाई गई विद्यालय में स्वच्छता अभियान पर कार्यक्रम रखे गए। विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।जिसमें स्वच्छता संबंधी नारे लगाते हुए छात्र-छात्राएं, प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने गांव–गांव में जाकर जन जागरण किया । तत्पश्चात *प्रधानाचार्य विनय पाल, समाजसेवी शिक्षक अविनाश पाल, अभय प्रताप सोनकर , सुमन सिंह* आदि कई अध्यापकों ने झाड़ू लेकर सफाई करते हुए स्वच्छता का सांकेतिक संदेश दिया ।विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम स्थान रश्मी प्रजापति, विद्यांशू सिंह, शुभम पाल , अखिलेश शर्मा आदि पुरस्कृत हुए तथा कई बच्चों ने वाद – विवाद, प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, भाषण एवं स्वच्छता को अपने जीवन में अंगीकार करने हेतु प्रेरित किया गया ।शिक्षकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनकी जीवनी से संबंधित प्रकाश डालते हुए, जाति पाति ऊंच, नीच, भेदभाव जैसी बीमारियों से बचने का संदेश दिया गया शिक्षित और संगठित रहने का पाठ पढ़ाया गया ।
धाता क्षेत्र के स्वर्गीय गुलाब चंद्र पब्लिक स्कूल में मनायी गयी गांधी जयंती
Views
Post a Comment