विधायक मोहम्मद गाजी की बसपा में घर वापसी
एम क्यू मलिक बिजनौर:- शेरकोट : बहुजन समाजवादी पार्टी से दो बार विधायक रहे मोहम्मद गाजी ने 4 साल पहले पार्टी छोड़ दी अब बढ़ापुर विधान सभा 19 से टिकट कंफर्म करने के बाद फिर से बसपा ज्वाइन कर ली है l जिससे उनके समर्थकों में बड़ा हर्षोल्लास है l
ज्ञात हो की पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी मै महामंत्री के पद पर आसीन भी हैं l लेकिन बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र में दो बार विधायक रहने और इसी बसपा से धामपुर विधानसभा- 20 से 2017 में चुनाव हारने के बाद पार्टी छोड़ दी थी l अब फिर से बढ़ापुर विधान सभा से ही बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का मन बना लिया है l क्षेत्र के लोगों में उनका अच्छा रसूख है और जनता की डिमांड पर ही उन्होंने दोबारा से बसपा को ज्वाइन किया है l हालांकि वे अपने क्षेत्र में बराबर जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं l उनको टिकट मिलने की जानकारी मिलते ही लोगों ने उन्हें मुबारकबाद और उनके साथ घूमना शुरू कर दिया है l मेहताब अजीम गौरी मुनीर अहमद रफीक अहमद भट्टे वाले बबलू कप्तान पप्पू राकेश रूहेला महाजन गुड्डू इमरान सब्बू सिद्दीकी अनुज शर्मा आदि और बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मोहम्मद गाजी का चुनाव लड़ाने के लिए उत्साहित हैं l
Post a Comment