किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

Views

 फतेहपुर किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 
   श्री सत्येन्द्र सिंह उप कृषि निदेशक द्वारा बैठक का संचालन करते हुए गत बैठक में आयी शिकायतों  के अनुपालन के संबंध में कृषकों को अवगत कराते हुए शासन की लाभार्थी परख योजनाओं की जानकारी देते हुए जिप्सम के उपयोग समय-समय पर कृषकों को मृदा  परीक्षण कराने गोबर की खाद का प्रयोग करने जल संचयन करने एवं मृदा प्रबंधन मृदा नमूना लेते हुए कृषकों से मृदा परीक्षण को कराने हेतु कृषकों से अपील की गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने हुए भूअंकन ईकेवाईसी एवं एनपीसीआई को ससमय कराए जाने हेतु अपील की गई।
उद्यान निरीक्षक द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अर्न्तगत टिश्यूकल्चर केला, आम, अमरूद एवं पपीता पर देय अनुदान तथा उन्नतशील खेती किये जाने हेतु कृषकों को जागरूक करते हुए तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी। मसाला की खेती तथा आच्छादन क्षेत्र विस्तार हेतु लहसुन, मिर्च, प्याज, एवं हल्दी की खेती करने हेतु कृषकों को अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा मसालों की खेती हेतु विभाग द्वारा अनुमन्य अनुदान की जानकारी देते हुए कृषकों को अधिक से अधिक संख्या में मसालों की खेती कर योजना का लाभ एवं अनुमन्य अनुदान का लाभ प्राप्त करने की जानकारी दी गयी। इसके साथ ही बागवानी अवसंरचना विकास व फल क्षेत्र विस्तार हेतु ईकाई की अधिकतम लागत एवं अनुदान के बारे में कृषकों को अवगत कराया गया। सब्जी की उन्नतिशील खेती करने व स्प्रिंकलर सेट के माध्यम से फसल की सिंचाई करने तथा लतावर्गीय सब्जी की फसल के साथ अन्य सब्जी की खेती कर कम लागत व श्रम में अधिक उत्पादन व अधिक आय प्राप्त करने की जानकारी दी गयी।
डा० वेदवृत गंगवार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा पशुपालन विभाग में संचालित योजनाओं यथा- भेडपालन, बकरी पालन, पशुपालन आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी कृषकों को उपलब्ध कराये जाने के साथ कृषकों से नियमित रूप से पशुओं को पेट की कीडे की दवा को खिलाये जाने की अपील की गयी, इसके साथ ही वर्षा ऋतु में गलाघोटू का पशुओं में टीकाकरण कराये जाने एवं नवम्बर माह में खुरपका एवं मुहपका रोग निवारण हेतु टीकाकरण को कराये जाने की अपील की गयी।
श्री राजेश कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद की समस्त 91 साधन सहकारी समितियों का रबी सत्र की फसल बुआई हेतु प्रति समिति 18 मै०टन एन०पी०के० उर्वरक का आवंटन कर उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा रही है।
किसान दिवस बैठक में उपस्थित कृषकों के द्वारा रबी  की बुआई हेतु जनपद की समस्त साधन सहकारी समितियों में पर्याप्त उर्वरक उपलब्धता कराने व उर्वरक क्रय करने वाले कृषकों को अन्य उत्पाद की टैगिंग न करने, जनपद की समस्त नहर, रजबहा एवं कुलाबों में नहर जलापूर्ति नहर टेल तक कराये जाने, टेनी माइनर, माधवापुर माइनर, जगतपुर लोधौरा माइनर में नहर जलापूर्ति कराये जाने एवं थरियांव कैनाल में अवैध कब्जे को हटाये जाने की माँग की गयी एवं फसल सिंचाई हेतु निर्वाध विद्युत आपूर्ति कराये जाने तथा बहुआ पावर हाउस में विद्युत सप्लाई सही कराये जाने की माँग की गयी। कृषकों के द्वारा 132 विद्युत सब स्टेशन निर्माण के कार्य में शीघ्रता लाये जाने की मांग की गयी। कृषकों के द्वारा आवारा पशुओं को पकडकर निकटतम गौशालाओं में अनुरक्षित किये जाने की भी माँग की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कृषकों द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे समस्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता परख निस्तारण मौके पर जाकर करे एवं शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर समस्या का निराकरण करायें तथा जिन शिकायतों का निराकरण तत्काल सम्भव नहीं है उनमें एक टाइम निर्धारित कर कृषकों को अवगत कराकर निर्धारित समय सीमा के अन्दर शिकायतों का निराकरण करायें। इसके साथ कृषकों के फोन को प्रत्येक दशा में रिसीव किये जाए एवं उनके द्वारा बतायी जा रही समस्याओं का संज्ञान लेकर गुणवत्ता परख निस्तारण कराये ताकि कृषकों में असंतोष का भाव व्याप्त न हो।
बैठक के अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों व कृषकों का मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अनुमति से किसान दिवस बैठक को समाप्त किया गया। 
  इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, रा०जला एवं ई०ई०सी०. उप सम्भागीय कृषि प्रसार बिन्दकी,   जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत प्रथम, अधिशाषी अभियंता द्वितीय, तृतीय, अधिशाषी अभियंता सिंचाई व निचली गंगा नहर, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र फतेहपुर, गन्ना पर्यवेक्षक, जिला प्रबन्धक, फसल बीमा सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं श्री बाबू सिंह, श्री लोकनाथ पाण्डेय श्री सोनू सिंह गौतम सहित अन्य कृषकगण एवं भारतीय किसान यूनियन, किसान संघ के पदाधिकारी उपस्थित हुए।

0/Post a Comment/Comments