मंडप मैरिज लान वीआईपी रोड फतेहपुर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी *पेरियार रामास्वामी नायकर* की 147 वीं जयंती के पावन अवसर पर पाल सामुदायिक उत्थान समिति के तत्वाधान में मेधा अलंकरण समारोह एवं सामाजिक जागृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लगभग 70 मेधावी छात्रों एवं लगभग 20 समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री राम प्रताप पाल आचार्य जी कार्यक्रम के संयोजक पाल सामुदायिक उत्थान समिति के अध्यक्ष डॉ अमित पाल उद्घाटक धनराज पाल रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फतेहपुर जनपद के सांसद मा. नरेश उत्तम पटेल जी, मुख्य वक्ता इलाहाबाद-झांसी स्नातक खंड के एमएलसी मा. मानसिंह यादव , विशिष्ट अतिथि गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपतपाल जी ,एवं अन्य अतिथि के रूप में प्र. सदस्य जिला पंचायत माननीय बबलू पाल, ग्राम प्रधान भोगलपुर तेल्लही बलराम पाल , पूर्व जिला पंचायत सदस्य संगीता राज पासी, पूर्व ब्लाक प्रमुख रीता प्रजापति, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए समाजसेवी एवं वक्ताओं ने अपने-अपने उद्बोधन दिए। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए वरिष्ठ नागरिक, छात्र-छात्राएं,उनके अभिभावक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए जागरुक एवं प्रेरित किया। कार्यक्रम में गंगारामपाल, रमापाल, राम विनोद पाल ,देशराज पाल, श्यामलाल पाल, बाबूलाल पाल, पूर्व प्रधान उमेश पाल, पाल सामुदायिक उत्थान समिति के सदर तहसील अध्यक्ष श्रीकांत पाल, रामचंद्र पाल फौजी, दिनेश पाल 'बौरा', गंगासागर पाल, देवी प्रसाद पाल , दिलीप पाल ,एडवोकेट योगेंद्र पाल ,रोशन पाल, मूलचंद पाल, सुरेश पाल, बबलू पाल ,राम शंकर पाल ,प्रेमपाल , डॉ रामपाल पाल अविनाश पाल ,विनोद पाल ,रतिभान पाल , बीरेंद्र पाल,बाबू पाल ,राजेश पाल ,सुरेश चंद्र धनकर ,समरजीत पाल ,डॉक्टर योगेंद्र पाल ,सियारामपाल शीतल पाल, आलोक पाल, राजेंद्र पाल ,डॉक्टर रोहित पाल, इंद्र राजपाल ,जितेंद्र पाल जीतू ,नीरज पाल अतुल पाल, पवन पाल, अवधेश पाल ,राजा पाल ,संजय पाल ,एडवोकेट चंद्रभूषण पाल, मनराज पाल ,महेश पाल व अन्य सभी सहयोगी साथी उपस्थित रहे।
रामास्वामी नायकर जी की जयंती के अवसर पर मेधा अलंकरण समारोह एवं सामाजिक जागृति सम्मेलन
Views
Post a Comment