अटेवा पेंशन बचाओ मंच फतेहपुर द्वारा जिलाध्यक्ष निधान सिंह के नेतृत्व में डाक बंगला में सांसद को ज्ञापन सौंपा

Views
फतेहपुर अटेवा पेंशन बचाओ मंच फतेहपुर द्वारा जिलाध्यक्ष निधान सिंह जी के नेतृत्व में डाक बंगला  फतेहपुर में  सांसद फतेहपुर मा. नरेश उत्तम पटेल जी को सेवारत शिक्षकोंके लिए टेट की  अनिवार्यता प्रकरण पर  अटेवा के पदाधिकारियों द्वारा निवेदन किए जाने पर संज्ञान लेकर देश के प्रधानमंत्री मंत्री जी को पत्र लिखने हेतु धन्यवाद दिया गया।*
साथ ही पूर्व में झांसी इलाहाबाद खंड स्नातक एमएलसी माननीय मानसिंह यादव जी द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र के लिए भी सांसद जी से मिलकर आभार व्यक्त किया गया।
*साथ ही इस प्रकरण को आगामी लोकसभा सत्र  में सदन में उठाने के लिए ज्ञापन भी दिया गया । मा. सांसद जी ने कहा कि मै आपका प्रतिनिधि हूं, पहले भी( पुरानी पेंशन बहाली के लिए तथा विद्यालय मर्जर के खिलाफ) मैं दो बार सदन  में आपकी आवाज उठा चुका हूं। और जैसे ही अगला सदन शुरू होगा मै पुनः ये बात रखूंगा ।*
*यह प्रकरण बहुत गम्भीर है इसमें शिक्षकों का अहित नहीं होने दिया जाएगा। सभी लोग धैर्य बनाए रखें।*
आज के ज्ञापन कार्यक्रम में जिला संयोजिका डॉक्टर असफिया मजहर, राजकुमारी साहू, प्रीति श्रीवास्तव,अन्नपूर्णा मौर्य,  गीता मौर्य,  विमलेश कुमारी,  देवेंद्र पांडेय, अजय पाल सविता, अवधेश कुमार,  अरविंद विश्वकर्मा,प्यारे लाल, बृजेश सिंह, राजेन्द्र तिवारी, राजीव उमराव, सुरेश सचान, धर्मेंद्र उत्तम,विजय कोटार्य, आशुतोष यादव, संदीप यादव,अनिल कुमार सविता, महेंद्र सिंह, दिनेश, सुरेश सिंह अमरेन्द्र साहू, रामबहादुर  आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
साभार

0/Post a Comment/Comments