धामपुर। जिला बिजनौर की नगर पालिका शेरकोट में पोसवाल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल धमपुर की ओर से एक निशुल्क विशाल स्वास्थ्य कैंप का ऑल सेंट स्कूल शेरकोट में आयोजन हुआ । जिसमें डॉ. अनुराग झा हृदय एवं मस्तिक रोग विशेषज्ञ, डॉ. अर्जुन पोसवाल चर्म रोग विशेषज्ञ, डा. शमीन स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ ने अपने स्टाफ के साथ 126 मरीजों की शुगर, ई सी जी, बिलड, स्त्री रोग आदि की जांच कर फ्री दवाई दीगई।
ए टी एम हेल्थ केयर के सौजन्य से इस तरह के हेल्थ कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य लाभ और उनके परिवार के प्रति स्वास्थ्य जागरूकता लाने को इस तरह के कैंप लगाए जाते हैं। ऑल इंडिया मीडिया क्लब के चेयर मैन डॉ.एम.क्यूं.मलिक ने अपने साथियों के साथ कैंप विजिट कर डॉक्टरों से मुलाकात की और उनके द्वारा निशुल्क कैंप के माध्यम से मरीज को दी जाने वाली सुविधाओं को सराहा और आसपास के क्षेत्र में हर महीने एक निशुल्क कैंप लगाकर जनमानस को राहत देने की बात रखी जिसे डॉक्टर पैनल ने स्वीकार करते हुए जगह-जगह अधिक से अधिक निशुल्क कैंप लगाकर जनमानस को राहत देने की बात कही अब इसी तरह का अगले महीने एक कैंप मदरसा तालिमुल कुरान के प्रांगण शेरकोट बिजनौर मे आयोजित किया जाएगा l
Post a Comment